रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने चुनाव के बीच लिट्टीपाड़ा विधानसभा के विधायक दिनेश विलियम मरांडी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. झामुमो केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए एक पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया है कि दिनेश विलियम को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है.

क्या हैं आरोप

झामुमो ने आरोप लगाया कि विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने पार्टी और गठबंधन के निर्णयों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी की थी. पार्टी द्वारा विलियम से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर कोई जवाब नहीं दिया. महासचिव ने कहा कि इस चुप्पी से यह स्पष्ट हो गया कि आरोप सही हैं और विधायक के पास उनके प्रत्युत्तर में कोई उचित जवाब नहीं था.

क्या कहता है झामुमो

झामुमो के बयान में यह भी कहा गया कि विधायक ने अपनी असहमति को पार्टी के अंदरूनी मंचों पर न रखकर सार्वजनिक मंचों पर रखा, जो गंभीर अनुशासनहीनता के अंतर्गत आता है. पांडेय ने बताया कि विलियम से पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर उनका पक्ष मांगा गया था, लेकिन जवाब न आने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया.

छह साल पार्टी से रहेंगे बाहर

पार्टी द्वारा लिया गया यह कदम चुनावी समय में उठाया गया है, जब राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म है. विधायक को छह वर्षों तक पार्टी से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि झामुमो पार्टी अनुशासन को लेकर सख्त है और अपनी विचारधारा के खिलाफ किसी भी बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Also Read: दानापुर में आर्मी भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Share.
Exit mobile version