पटना : बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे. तेजस्वी के बयान पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हमारी तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है इसका मतलब है कि आरजेडी के मन में चोर है.
आरजेडी ने आज 1 बजे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि हम किसी भी हालात के लिए तैयार हैं. पहले भी विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई है. एक एमएलसी पार्टी छोड़कर गया था. क्या इसके बाद कोई गया.
इसे भी पढ़ें: आज से मौसम में होगा बदलाव, ठंड से राहत मिलने की उम्मीद