Joharlive Desk

वाशिंगटन। अमेरिका ने इराक में तैनात अपने सैनिकों की संख्या और कम करने की योजना की पुष्टि की है।

अमेरिका और इराक की सरकार ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार देर रात जारी वक्तव्य के मुताबिक दोनों देशों के बीच सुरक्षा साझेदारी के तहत यह पाया गया कि इस्लामिक स्टेट का सफाया करने में काफी हद तक महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। आगामी कुछ महीनों के दौरान अमेरिका इराक में तैनात अपने सैनिकों की संख्या और कम करेगा। अमेरिका ने इराक की सरकार से मौजूदा सुरक्षा स्थिति की चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया है। दोनों देश मजबूत साझा हितों पर आधारित द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को विकसित करना चाहते हैं।

अमेरिका ने यह बात एक बार फिर दोहरायी कि इराक में उसे स्थायी रूप से अपनी सेना तैनात नहीं करनी है इसलिए उसे स्थायी सैन्य अड्डों की आवश्यकता नहीं है।

Share.
Exit mobile version