हजारीबाग: हजारीबाग के ईचाक में एक मेला के दौरान लगे जाम में एक एंबुलेंस घंटों फंसी रही, जिसके चलते बिहार के नवादा जिले के एक गंभीर मरीज की मौत हो गई। मरीज को इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था, लेकिन सड़क पर लगे भारी जाम के कारण एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल सका।
जाम के कारण एंबुलेंस फंसी
नेशनल हाईवे 33 पर ईचाक में मेला की वजह से भारी भीड़ के कारण सड़क पर जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार के चलते इमरजेंसी सेवाओं को भी आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला. एंबुलेंस के जाम में फंसने की वजह से गंभीर हालत में मरीज की जान चली गई.
स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. यातायात व्यवस्था के नाम पर केवल हेलमेट चेकिंग की जा रही थी, जबकि जाम के कारण मरीज को अस्पताल पहुंचाने में असमर्थता साबित हो गई. लोगों का आरोप है कि भारी भीड़ के कारण सड़क पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था.
मृतक की पहचान और स्थानीय प्रतिक्रिया
मृतक बिहार के नवादा जिले का निवासी था, जिसे गंभीर अवस्था में रांची ले जाया जा रहा था। मरीज की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि जब भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उचित उपाय नहीं किए गए तो इस प्रकार की घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है.