Ranchi : झारखंड भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि झारखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह चरमरा चुकी है। मरांडी ने कहा कि बोकारो और गिरिडीह जिलों में एम्बुलेंस कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे दोनों जिलों की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। मरीजों को मजबूरी में निजी एम्बुलेंस की मनमानी फीस चुकानी पड़ रही है या फिर वे निजी वाहनों से अस्पताल जाने को विवश हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय मंत्री ने पुराने एमओयू को रद्द कर एम्बुलेंस सेवा की जिम्मेदारी अपने करीबी ‘सम्मान फाउंडेशन’ को सौंप दी है। मरांडी ने मांग की कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले का तत्काल संज्ञान लें, एम्बुलेंस कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान सुनिश्चित करें और लापरवाह एजेंसी पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि मरीजों को राहत मिल सके।
शिक्षा व्यवस्था को बताया ‘भाड़े पर’
मरांडी ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड की पूरी शिक्षा व्यवस्था को ‘भाड़े’ पर लगा दिया है। हज़ारों स्थायी शिक्षकों के पद खत्म कर अब स्कूलों में अस्थायी और किराये के शिक्षकों से काम चलाया जा रहा है। उन्होंने इसे छात्रों के भविष्य के साथ क्रूर मज़ाक बताया।
शराब घोटाले और सिंडिकेट को लेकर भी लगाए आरोप
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपियों ने हेमंत सोरेन और झामुमो-कांग्रेस विधायकों के रायपुर दौरे का प्रबंध किया था। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट को झारखंड में कारोबार का जिम्मा सौंपा, जिससे 450 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है।
मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता का दुरुपयोग कर भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन अब जल्द ही सीबीआई राज्य के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों का पर्दाफाश करेगी।
Also Read : गर्मी में ताजगी का तोहफा है ये फल, जानिए इसके अनगिनत फायदे