कोडरमा: जिले के सतगावां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को एम्बुलेंस नहीं मिलने पर शव को टोटो से ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को मृतक के शव को घर ले जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में एम्बुलेंस मांगा गया तो वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी सब हट गये. घंटों इंतजार के बाद टोटो ले जाकर शव को ले जाया गया.

मृतक के परिजनों के अनुसार कलीडीह निवासी अकसवा देवी (75 वर्ष पति श्री साव) की तबियत बिगड़ने के बाद स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए. जहां इलाज के दौरान स्थिति गम्भीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, जहां डॉक्टर प्रियांशु बरनवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के शव के लिए एम्बुलेंस सेवा मांगा गया तो वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी सब खिसक गाए. फिर एक घंटा बाद मृतक के परिजनों ने टोटो मंगाया और शव को ले गए.

Share.
Exit mobile version