लातेहार : गुरूवार की रात अंजुम खातून (उम्र-16 वर्ष, ग्राम लवागड़ा) को सांप काटने के कारण सदर अस्पताल लातेहार से रिम्स के लिए 108 के एंबुलेंस से रेफर किया गया. कुडू आते आते रोगी ने दम तोड़ दिया. एंबुलेंस 108 वाले ने मृतक के शरीर को वापस लातेहार ले जाने से मना कर दिया. इसकी सूचना प्राप्त होते ही कुडु अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने मृतक के भाई इरशाद अंसारी से उनके मोबाइल नंबर पर बात की. बताया गया कि एंबुलेंस वाले डेड बॉडी को वापस नहीं ले जाना चाह रहे हैं. इसके बाद अंचल अधिकारी अपनी पत्नी अनीता देवी (उपाध्यक्ष, जिला परिषद लातेहार) के साथ कुडू सामुदायिक अस्पताल पहुंचकर बातचीत कर कुडू चिकित्सा प्रभारी से मृतक की पर्ची बनवा कर डेड बॉडी को वापस लातेहार भिजवाया. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही 108 एंबुलेंस के इनकार के बाद भी प्रशासनिक पहल करते हुए खैराही बालू के रहने वाले मृतक मुन्ना उराव का शव कुडू से वापस बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें: मेडिका में इलाज के दौरान हुई मौत, विधायक ने माफ कराया 1 लाख 20 हजार का अस्पताल खर्च