रांची: चक्रधरपुर पोटका में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मजदूर नेता ने घायल व्यक्ति को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही पोटका में स्थानीय लोगों ने रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार खूंटपानी प्रखंड के लोहरदा गांव निवासी सिकंदर जामुदा एक किसान हैं. मंगलवार की सुबह वह मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने पोटका पेट्रोल पंप आए थे. पेट्रोल भराने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार निजी एंबुलेंस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गिर गया और उसे कई चोटे आई. इस दौरान पोटका में कयापाटा निवासी मजदूर नेता भी मौजूद थे. घटना होते ही उन्होंने घायल को उसी एंबुलेंस में उठाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने घायल सिकंदर जामुदा को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार एंबुलेंस ओम नर्सिंग होम चाईबासा की है. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस घटनास्थल पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक और एंबुलेंस को भी थाने ले गई. चक्रधरपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. मौत की खबर सुनते ही पोटका में स्थानीय लोगों ने रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई को जाम कर दिया.