रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की परंपरागत सीट बड़कागांव हारने के बाद, कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंदी और नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आज 24 नवंबर को चुनाव परिणाम के दूसरे दिन अंबा प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि हाल ही में हुए चुनाव में उनकी हार के बाद रोशन लाल चौधरी के समर्थकों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया.
पोस्ट में क्या लिखा है
अंबा प्रसाद ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “कल ही चुनाव के नतीजे आए और आज नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया. आखिर ऐसी क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है आपकी मुझसे?” उन्होंने कहा कि जनता ने रोशन लाल चौधरी को सेवा और विकास के लिए चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए. अंबा ने आगे लिखा, “दर्द सिर्फ़ टूटे हुए शीशे का नहीं, बल्कि टूटते भरोसे और बिगड़ती सियासत का है. हम प्रशासन से न्याय की उम्मीद करते हैं. क्या यही है जनसेवा की आपकी पहली तस्वीर?” बता दें कि अंबा प्रसाद की पारंपरिक सीट बड़कागांव में भाजपा के रोशनलाल चौधरी ने उन्हें 31 हजार से ज्यादा वोट से विधानसभा चुनाव में हरा दिया है.
https://x.com/AmbaPrasadINC/status/1860556750535164156
Also Read: हेमंत सोरेन आज राज्यपाल से मिलेंगे, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा, इस दिन होगी शपथ!