मुंबई : अमेजन ने नए साल से पहले अपने यूजर्स को तोहफा दिया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने मेम्बरशिप की कीमत को घटा दिया है. अमेज़न ने एक प्लान पेश किया है, जिसका नाम Prime Lite है और यह जून में 999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था. वर्तमान में अमेज़न ने प्राइम लाइट मेम्बरशिप को प्राइम सपोर्ट पेज पर 799 रुपए में लिस्ट किया है. लिस्टिंग के अनुसार, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस मेम्बरशिप की कीमत को 200 रुपए से घटा दिया है. हालांकि, दूसरे मेम्बरशिप प्लांस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसा नहीं है कि केवल कीमत में बदलाव हुआ है, अमेज़न ने इस प्लान के साथ आने वाले कुछ बेनेफिट्स को भी ऑल्टर किया है.
प्राइम लाइट मेम्बरशिप कई बेनेफिट्स ऑफर करती है. हालांकि, प्लान को किफायती बनाने के लिए अमेज़न ने ये बदलाव किए हैं. पहले इस प्लान में टू-डे डिलिवरी फ्री मिलती थी. अब, इस प्लान में वन-डे डिलिवरी, टू-डे डिलिवरी, शेड्यूल डिलिवरी और सेम-डे डिलिवरी जैसे लाभ शामिल हैं. इसमें प्राइम म्यूज़िक अब भी नहीं मिलता और प्राइम वीडियो HD क्वालिटी तक सीमित है. साथ ही अब यह प्लान अब दो के बजाए केवल एक ही डिवाइस को सपोर्ट करता है. बाकी बेनेफिट्स पहले जैसे ही हैं. इनमें हर सामान पर 175 रुपए की मॉर्निंग डिलिवरी, नो-कॉस्ट EMI और 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट आदि शामिल है.
रेगुलर प्राइम मेम्बरशिप की तुलना में इस प्लान में हर सामान पर 50 रुपए की मॉर्निंग डिलिवरी का डिस्काउंट, अनलिमिटेड प्राइम वीडियो सपोर्ट और 4K रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट जैसे बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं.
बताते चलें कि Amazon वर्तमान में काफी सारे पेमेंट ऑप्शन्स के साथ प्राइम मेम्बरशिप ऑफर करता है. यूजर्स के पास इसे 1 महीने के लिए 299 रुपए में, 3 महीने के लिए 599 रुपए में खरीदने का ऑप्शन है और सालाना प्लान 1499 रुपए में उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें: 39 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, नए साल से पहले महंगाई से राहत
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
This website uses cookies.