Johar Live Desk : इस बार होली पर एक खगोलीय घटना होने जा रही है. 14 मार्च 2025 को होली के दिन साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा, जो कि 14 मार्च 2025 को पूर्ण चंद्रग्रहण (Total Lunar Eclipse) होने वाला है, जिसे ब्लड मून (Blood Moon) भी कहा जाता है. इस दौरान चंद्रमा गहरे लाल रंग का नजर आएगा, जिससे यह नजारा बेहद खास बनेगा. हालांकि, भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा, लेकिन आप इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं.
14 मार्च 2025 को लगने वाला ब्लड मून (Blood Moon 2025) एक रोमांचक खगोलीय घटना होगी, लेकिन भारत में यह दिखाई नहीं देगा. हालांकि, आप इसे ऑनलाइन देख सकते हैं और खगोलीय विज्ञान के इस अद्भुत नजारे का आनंद ले सकते हैं. आइए जानते हैं ब्लड मून के बारे में सभी जरूरी जानकारियां.
ब्लड मून क्या होता है?
जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और उसकी छाया चंद्रमा को पूरी तरह ढक लेती है, तो इसे पूर्ण चंद्रग्रहण (Total Lunar Eclipse) कहा जाता है. इस दौरान, सूर्य की रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल से होकर गुजरती है, जिससे नीली और बैंगनी किरणें बिखर जाती हैं और केवल लाल व नारंगी किरणें चंद्रमा तक पहुंचती हैं. यही कारण है कि चंद्रमा लाल नजर आता है, जिसे ब्लड मून (Blood Moon) कहते हैं.
कब और कितने समय तक रहेगा ब्लड मून?
चंद्र ग्रहण की शुरुआत: 13 मार्च 2025 की रात 11:57 बजे (IST)
चंद्र ग्रहण का चरम समय: 14 मार्च 2025 को सुबह 2:26 बजे से 3:31 बजे (IST)
चंद्र ग्रहण समाप्ति: 14 मार्च 2025 को सुबह 6:00 बजे (IST)
पूर्ण ग्रहण की अवधि: लगभग 65 मिनट
क्या भारत में दिखेगा ब्लड मून?
नहीं, भारत में यह ग्रहण नहीं दिखेगा, क्योंकि जब यह घटित होगा, तब चंद्रमा भारतीय क्षितिज के नीचे होगा और दिन का समय होगा. हालांकि, नॉर्थ और साउथ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में यह शानदार नजारा देखा जा सकेगा.
ब्लड मून को लाइव कैसे देखें?
अगर आप इस अनोखे खगोलीय घटना को देखना चाहते हैं, तो कई प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी जैसे;
NASA और अन्य स्पेस एजेंसियों की वेबसाइट्स
Time and Date वेबसाइट (https://www.timeanddate.com/eclipse/)
यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग (खगोल विज्ञान से जुड़े कई चैनल इसे लाइव दिखाएंगे)
“ब्लड मून” शब्द आमतौर पर पूर्ण चंद्रग्रहण के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह “टेट्राड” से भी जुड़ा होता है. “टेट्राड” का मतलब है लगातार चार पूर्ण चंद्रग्रहणों का होना. मार्च 2025 का ब्लड मून इसी टेट्राड का हिस्सा है, जिसमें सितंबर 2025, मार्च 2026 और अगस्त 2026 के ग्रहण भी शामिल हैं.
भारत में अगला पूर्ण चंद्रग्रहण कब दिखेगा?
अगर आप भारत में रहकर पूर्ण चंद्रग्रहण देखना चाहते हैं, तो आपको 7-8 सितंबर 2025 तक इंतजार करना होगा.
Also Read : दोस्त की शादी में जा रहे तीन दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी