जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर के 51 हजार युवाओं को विभिन्न सेक्टर के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा है. इसको लेकर देशभर के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इधर, जमशेदपुर में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, मुजफ्फरपुर प्रमंडल के डाक निदेशक बीबी शरण, डीडीसी जमशेदपुर मनीष कुमार सहित तमाम गणमान्य लोग मौजद रहे. सभी 26 युवाओं को प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान युवाओं ने नियुक्ति पत्र लेकर प्रधानमंत्री के फोटो के साथ सेल्फी भी ली. नियुक्ति पत्र पाते ही युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. सभी ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया.
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने युवाओं से जो वादा किया था, उसे हर साल पूरा कर रहे हैं. औसतन 75 हजार बेरोजगार युवाओं को हर साल नियुक्ति पत्र सौंप रहे हैं. वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशन में देश खुशहाली के पथ पर अग्रसर है, जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है वे सभी देश के विभिन्न सेक्टरों में अपना योगदान देंगे. आने वाले समय में और भी बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलने की व्यवस्था की जा रही है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.