अमरनाथ यात्रा: अपने आराध्य देव बाबा बर्फानी के जयकारे के साथ सोमवार को 23,437 और श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए. इनमें 16459 पुरुष, 5092 महिलाएं, 246 बच्चे, 234 साधु, चार अन्य, 1402 सुरक्षा बल व सेवा देने वाले शामिल रहे. इसके साथ ही बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों का आंकड़ा पचास हजार पार करते हुए 51,981 पहुंच गया है.

श्रद्धालुओं के उत्साह से लग रहा दो से तीन दिनों में यह आंकड़ा एक लाख पार कर जाएगा. इस बीच, जम्मू के यात्री निवास से तड़के रवाना हुआ 6461 श्रद्धालुओं का चौथा भी बालटाल और पहलगाम आधार शिविर पहुंच गया. मंगलवार को तड़के जम्मू से पांचवां जत्था भी यात्रा के लिए रवाना हो गया है.

वहीं जो श्रद्धालु अग्रिम पंजीकरण नहीं करा पाए थे. वह तत्काल पंजीकरण के लिए जम्मू में रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम में टोकन लेने के लिए लंबी कतार में खड़े हो रहे हैं. बता दें कि तीर्थयात्रा रक्षाबंधन वाले दिन 19 अगस्त तक चलेगी.

 

Share.
Exit mobile version