Dhanbad/kolkata : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वर्ष 2024 में हुए मोटरसाइकिल विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी अमरजीत वर्मा को गिरफ्तार किया है. यह विस्फोट अवैध विस्फोटकों के परिवहन के दौरान हुआ था. अमरजीत झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. NIA ने अमरजीत को रविवार दोपहर कोलकाता एयरपोर्ट के पास स्थित दमदम इलाके में गिरफ्तार किया है. उसे तब हिरासत में लिया गया जब NIA को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि वह वहां मौजूद है. गिरफ्तार किए जाने के बाद, अमरजीत को NIA शाखा कार्यालय में ले जाया गया है.
क्या है मामला :
NIA की टीम ने 9 अप्रैल को झारखंड के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की थी. जिसमें अमरजीत के चिरकुंडा स्थित परिसर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी. हालांकि, उस समय अमरजीत फरार हो गया था. NIA के अनुसार इस मामले में अवैध विस्फोटक व्यापार से जुड़ी कई जानकारी सामने आई थी, जो अगस्त 2024 में हुए मोटरसाइकिल विस्फोट के बाद उजागर हुई. उस समय, आरोपी जॉयदेब मंडल उर्फ बबलू मंडल अवैध रूप से विस्फोटक ले जा रहा था. वर्तमान में इस मामले की जांच जारी है और NIA ने आगे की कार्रवाई के लिए अमरजीत से पूछताछ शुरू कर दी है.
Also Read : GT vs RR : आज जयपुर में सजेगी IPL की महफिल, जानें पिच और मौसम रिपोर्ट
Also Read : झारखंड में 2 मई तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
Also Read : 28 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : रामगढ़ की महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर को SP ने किया सस्पेंड… जानिये क्यों
Also Read : रांची के बीयर बार में देर रात बवाल, मैनेजर गिरफ्तार
Also Read : रांची के मेन रोड में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की… देखें वीडियो