Joharlive Team
राँची :- NSUI के राष्ट्रीय इकाई में राष्ट्रीय कोऑर्डनेटर के रूप मे जगह मिली अमरजीत कुमार को, 2013 में इन्होंने NSUI के साथ काम करना सुरु किया और फिर जिला महासचिव 2015 में उसके दो साल बाद NSUI के चुनाव को जित कर NSUI प्रदेश सचिव व उसके बाद अब राष्ट्रीय इकाई में राष्ट्रीय कोऑर्डनेटर के रूप में काम करने का मौक़ा मिला है, छात्रों की हर छोटी-बढ़ी समस्याओं का समाधान व समाजिक गतिविधोयों के लिए इन्हें जना जता है ।
इस मौक़े पर अमरजीत कुमार ने कहा की मैं अपने राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे इस क़ाबिल समझा और आगे काम करने का मौक़ा राष्ट्रीय कोऑर्डनेटर के रूप में दिया और साथ ही साथ मैं अपने तमाम संघर्ष के साथियों को भी धन्यवाद करना चाहता हूँ, क्योंकि बिना उनके साथ के कुछ भी करपाना मुस्किल था मेरे लिए ।उन्होंने राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती रुचि गुप्ता जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी को धन्यवाद दिया और उनके विश्वश पर खरा उतरने की बात कही।
इस मौक़े पर झारखंड प्रोफ़ेसनलस कोंग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जैसवाल ने बधाई देते हवें कहा की झारखंड के छात्रों की रोज़गार कि माँगो को राष्ट्रीय पटल पर रखने में अब और भी आसनी होगी ।
इस मौक़े पर प्रदेश कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, केशव महतो कमलेश, मानश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता राकेश किरण महतो, आलोक दुबे, युवा कोंग्रेस के प्रवक्ता उज्ज्वल प्रकाश, NSUI के प्रदेश प्रभारी प्रशांत तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी, महासचिव राजीव व अन्य साथियों ने उनके उज्ज्वल भविष के लिए सुभकामनाये और बधाई दी ।