रांची: उत्पाद विभाग की भर्ती प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है. जिसमें छात्रों को दौड़ पूरी करनी है. लेकिन इस दौड़ में बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं. जबकि दौड़ के दौरान तबीयत बिगड़ने से चार बच्चों की मौत भी हो चुकी है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने उत्पाद विभाग की भर्ती पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा यह राज्य सरकार का तुगलकी फरमान है. 5 वर्ष में नौकरी का वादा पूरा नहीं कर पाई. आज जब युवाओं का आक्रोश सड़कों पर दिख रहा है और विपक्ष का दबाव बढ़ा तो आनन-फानन में उत्पाद सिपाही की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी.
जान दांव पर लगा रहे युवा
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भादो की इस गर्मी में 1 घंटे में 10 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करने में बच्चे बीमार हो रहे है. चार की अबतक मौत हो चुकी है. युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे है. राज्य सरकार की संवेदना मर चुकी है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि इस दौड़ में जितने भी छात्रों की मौत हुई है उनके परिजनों को अविलंब मुआवजा प्रदान करें और एक मेडिकल टीम गठित कर सही मानकों की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही दौड़ करवाये.