रांची: झारखंड में दलितों के मुद्दे को लेकर बोकारो के चंदनक्यारी से भाजपा विधायक अमर बाउरी और जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अब आमने-सामने हैं । जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर बोकारो के चंदनक्यारी के भाजपा विधायक अमर बावरी ने इरफान अंसारी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अंसारी माफी मांगें, नहीं तो आगे की कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।
इरफान अंसारी ने एक दलित को साउथ इंडिया का गुंडा कहा- बाउरी
चंदनक्यारी के विधायक अमर बावरी ने बोकारो में प्रेस वार्ता के दौरान ये बातें कहीं हैं । उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी ने एक दलित को साउथ का गुंडा कहा है. उनका ये बयान दर्शाता है कि उनका और उनके पार्टी का सोच साउथ और दलितों के लिए क्या है ।
अमर बावरी का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने इस तरह का बयान दिया है । बावरी ने कहा कि पहले अंसारी के बयान को वह नजरअंदाज कर चुके हैं लेकिन दोबारा इस तरह की हरकत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और उसके लिए अब जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को दलितों के अपमान करने के आरोप में कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा ।
दलितों और साँवले लोगों के प्रति घटिया सोंच
भाजपा विधायक ने कहा कि इरफान अंसारी की दलितों और साँवले लोगों के प्रति घटिया सोंच को दर्शाता है। संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है कि दलितों की रक्षा किस तरीके से की जाती है । संविधान के नियमों के तहत ही अंसारी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे कि प्रक्रिया की जाएगी । अगर 24 घंटे के अंदर वो माफी नहीं मांगते हैं तो वह इसके लिए तैयार रहें ।