रांची: भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.  उन्होंने राहुल गांधी के झारखंड दौरे एवं प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी में नोटों का जखीरा बरामद के विभिन्न विषय बिंदुओं पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपनी बात रखी.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता से प्रश्न के माध्यम से भाजपा यह जानना चाहती है कि राहुल गांधी के झारखंड दौरे में वह कहीं दिखे नहीं.  जिस प्रकार से नोटों का पहाड़ मिल रहा है.  कांग्रेस आजादी के बाद से ही भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की जननी रही है.  भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री जेल के अंदर हैं और इस तरह के पूरे खेल का एक प्रकार से वह सरगना है.

चुनाव के दृष्टिकोण से अफसर का ट्रांसफर पोस्टिंग चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया है.  जिस प्रकार से पत्रकार के हाथ से माइक छीनने का काम प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है.  इससे साफ झलकता है कि इंडिया गठबंधन चुनाव में अफसर और प्रशासनिक अधिकारियों का इस्तेमाल अपने पक्ष में कर रहा है.

Share.
Exit mobile version