रांची : ATS टीम ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के सक्रिय सदस्य संदीप प्रसाद उर्फ अविनाश उर्फ विनोद उर्फ आशीष उर्फ प्रमोद को गिरफ्तार किया है। टीम की ओर से इसके रांची स्थित चटकपुर, रातू के आवास में छापेमारी की गई । इसमें ATS ने उसके घर से रंगदारी के रूप में वसूले गए 32 लाख 8300 रु. बरामद किए।
साथ ही रंगदारी से संबंधित कागजात, 5 मोबाइल, 2 ATM कार्ड भी जब्त किए। संदीप 12-13 साल से सुशील श्रीवास्तव और अमन गिरोह के लिए काम कर रहा था। उससे अमन गिरोह की फंडिंग, आर्थिक स्रोतों, हवाला चैनल और अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का पता चला है। संदीप लंबे समय से रंगदारी के पैसे का हिसाब रख रहा था।
वसूले गए पैसे को हवाला व बैंक के जरिए गैंगस्टर अमन व गिरोह के सदस्यों तक पहुंचाता था। हाल के दिनों में संदीप ने किन-किन लोगों को हवाला के जरिए पैसे पहुंचाए, किन से रंगदारी वसूली, इसकी जानकारी ATS को मिली है। झारखंड के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर राज्य में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में अमन श्रीवास्तव गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने के लिए ATS की ओर से बिहार व झारखंड में सघन छापेमारी की जा रही है। इसमें संदीप के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके बाद गत 4 फरवरी इसकी गिरफ्तारी की गई