धनबाद : धनबाद जेल में एक बड़ी वारदात को दिया गया अंजाम. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्यारोपी शूटर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर डीसी वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी, एसडीएम, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी जेल पहुंचे. वहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी जेल में छापेमारी करने पहुंची. लगभग 5 घण्टे तक जेल में डीसी एसएसपी सहित अन्य ने घटना की जांच की. अमन सिंह की हत्या करने वाले कैदी आरोपी की शिनाख्त करने के बाद गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. वहीं मौके से कुछ खोखा भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है. जिस हथियार से अमन सिंह को गोली मारी गई थी वह पुलिस के हाथ नहीं लगी है. हथियार की तलाश जारी है.
हालांकि गोली मारने वाले आरोपी की नाम डीसी व एसएसपी ने खुलासा नही किया है. वहीं रांची से तीन सदस्यीय टीम भी जांच करने पहुंच गई है. फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. घटना को लेकर डीसी ने जांच टीम गठित कर दिया है. एडीएम, सिटी एसपी के नेतृत्व में जांच की जायेगी. वहीं शूटर अमन सिंह का शव SNMMCH में रखा गया है. सोमवार को उसका पोस्टमार्टम होगा.
वहीं डीसी वरुण रंजन,एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि जेल में बन्द अमन सिंह को गोली मारी गई है. जिसमें अमन सिंह की मौत हो गई है. शव SNMMCH में रखा गया है. घटना के बाद जांच की गई है और गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने खोखा बरामद किया गया है. साथ ही हत्या के लिए इस्तमाल किए गए हथियार की तलाश जारी है. हत्या करने की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. वहीं हथियार कैसे जेल के अंदर गया इसकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एडीएम, सिटी एसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दिया गया है.
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
This website uses cookies.