Ranchi/Palamu : पलामू में बीते मंगलवार की सुबह एनकाउंटर में अमन साहू के मारे जाने के बाद से परिजन अब तक बॉडी लेने नहीं पहुंचे है. चैनपुर थाना प्रभारी ने अमन साहू के पिता निरंजन साहू को कॉल कर संपर्क भी किया, लेकिन उनलोगों ने मना कर दिया. मृतक अमन साहू के पिता निरंजन साहू का कहना है कि अब पुलिस को जो करना था वो कर लिया. बॉडी का पोस्टमार्टम हो गया है तो पुलिस ही पहुंचा दें.
इधर, घटना के बाद से मृतक अमन की मां का हाल रो-रो कर बुरा है. अपने बेटे को सोच-सोच कर खुद को रोने से नहीं रोक पा रही है. अमन के घर में मीडिया बंधुओं के प्रवेश पर रोक है. उनलोगों ने स्थानीय मीडियाकर्मियों को भी घर आने से मना कर दिया है.
मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ था अमन साहू का पोस्टमार्टम
एनकाउंटर के बाद देर शाम तक एफएसएल की टीम घटनास्थल पर एक-एक चीज का जांच की. एफएसएल टीम की जांच के बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में अमन साहू का पोस्टमार्टम हुआ है. पलामू के ही मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में देर रात डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम ने गैंगस्टर के शव का पोस्टमॉर्टम किया. पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम में डॉ विजय सिंह, डॉ आरके रंजन, डॉ एस के गिरी, डॉ उदय कुमार व डा सुशील पांडेय शामिल थे.
अमन के गांव में पसरा है सन्नाटा
एनकाउंटर में अमन साहू के मारे जाने की खबर के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है. गांव के स्थानीय लोगों का अमन के घर में आना जाना लगा हुआ है. परिजन अमन साहू के बॉडी का इंतजार कर रहे है. अमन साहू का अंतिम संस्कार बुढ़मू प्रखंड के मतवे गांव में होना है.
अमन के भाई ने कोर्ट से मांगी औपबंधिक जमानत
मृतक अमन साहू के एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद जेल में बंद उसका भाई आकाश कुमार उर्फ आकाश साहू ने अपने भाई की क्रियाकर्म में शामिल होने को लेकर औपबंधिक जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है. याचिका पर एनआईए की विशेष अदालत में मंगलवार को आंशिक सुनवाई हुई.
Also Read : अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे अरेस्ट, विपिन मिश्रा पर चलाई थी गो’ली