रांची : राजधानी के कारोबारी मेसर्स गुप्ता ट्रेडिंग के संचालक प्रज्ज्वल गुप्ता से कुख्यात अमन साहु गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने मामले में एक नया मोड़ आया है. अमन साहु गैंग ने रंगदारी की बात से इनकार किया है. यह बातें सोशल मीडिया पर लिख कर सूचना दी. इसके अलावा लिखा है कि गुप्ता ट्रेडिंग से किसी प्रकार की रंगदारी की मांग हमारे गैंग या हमसे जुड़े किसी व्यक्ति ने नहीं की है. कोई छूटभैया अपराधी या सामाजिक तत्व द्वारा बॉस के नाम पर रंगदारी मांग किया होगा. गुप्ता परिवार को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. भय मुक्त होकर अपना कारोबार करें. हमारा गैंग कोयला व्यापारी, जमीन कारोबारी, कोल ट्रांसपोर्टर, रेलवे कंस्ट्रक्शन, ठेकेदार, बालू माफिया, इंडस्ट्रीज संचालक से ही रंगदारी के डिमांड करता है. इसके अतिरिक्त किसी प्रकार के व्यवसाय से जुड़े किसी कारोबारी से रंगदारी के डिमांड गैंग नहीं करता है.
मेसर्स गुप्ता ट्रेडिंग के संचालक प्रज्जवल गुप्ता से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी मांगने का आरोप गैंगस्टर अमन साहु पर लगा है. इस संबंध में प्रज्जवल ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रज्जवल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपर बाजार महावीर चौक के रहने वाले हैं. उनका प्रतिष्ठान अपर बाजार बुचड़ गली में है. शनिवार की सुबह उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और एक करोड़ की रंगदारी मांगी. गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर रंगदारी की रकम उन्हें नहीं दी गई तो उसे और उसके परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा. फोनकर्ता ने खुद को अमन साहु बताते हुए परिचय दिया. प्रज्जवल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि फोनकर्ता से इससे पहले उन्हें कभी बात नहीं हुई थी. धमकी मिलने के बाद वह और उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है.
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
This website uses cookies.