रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रविवार को रांची विश्वविद्यालय, रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’/’एक तारीख एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन सादगी एवं स्वच्छता का प्रतीक था. स्वच्छता का मतलब बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता से भी है. गांधी का मानना था कि स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक है. यह संदेश जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री ने इस अभियान का शुभारंभ किया है.
राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता के प्रति अन्य को प्रेरित करने के साथ सदैव स्वयं के जीवन में भी अंगीकृत किया. उन्होंने स्वच्छता के साथ अपरिग्रह का भी संदेश दिया था. अपरिग्रह से हमारा अंतःकरण स्वच्छ होता है. उनका मानना था कि व्यक्ति की इच्छाएं असीम व अनंत है. इसपर नियंत्रण रखने के लिए एवं शांतिपूर्वक जीवन जीने के लिए अपरिग्रह का होना आवश्यक है. अपरिग्रह में स्वयं का श्रम के साथ-साथ समाज के प्रति निष्काम कर्म का भाव निहित है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के कारण ही आज हमारे रेलवे स्टेशन पूरी तरह स्वच्छ रहते हैं. ट्रेन में बायो टॉइलेट के कारण स्वच्छता को बढ़ावा मिला है. इस अभियान के कारण हम अपने परिवेश को साफ रखने के लिए प्रेरित हुए हैं और विकास के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है. उक्त अवसर पर राज्यपाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सरहाना की तथा सभी को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई.
इसे भी पढ़ें: लगातार हो रही बारिश के कारण खोले गये तेनुघाट डैम के दो गेट
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.