रांची: जमशेदपुर के कदमा इलाके में सुबह-सुबह आलोक कुमार को वर्चस्व की लड़ाई में विरोधियों ने गोली मार दी. गोली मारने की घटना में आकाश सिंह और रोहित सिंह का नाम सामने आया है. दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी है. मृतक आलोक कुमार का पूर्व से अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. कदमा थाना में आलोक कुमार के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज है, जिसमें आर्म्स एक्ट का भी मामला शामिल है. मृतक आलोक भगत के खिलाफ कदमा थाना कांड संख्या 32/18, 259/18, 188/22, 199/22, 115/20, 183/24 दर्ज है. इधर, एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें कदमा में टाइगर क्लब संचालक को सीने में मारी 4 गोली, जांच में जुटी पुलिस