रांची/चतरा : झारखंड के ग्रामीण इलाकों में एक नया संगठन तेजी से अपना पांव पसारने में जुटा है. ट्रांसपोर्टर को मैनेज करने की बात बोलता है और नहीं करने पर ट्रक में आग लगा देता है. गिरोह का भैरव सिंह पूरी घटना की जिम्मेदारी भी लेता है. बुधवार अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे चतरा जिला स्थित बचरा साइडिंग पर आगजनी की घटना को अंजाम देकर इलाके में कारोबारियों के बीच खौफ पैदा कर दिया है और प्रेसविज्ञप्ति जारी करके इसकी जिम्मेदारी भी ली है.
जानें क्यों लगाई आग
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आलोक गिरोह के भैरव सिंह ने मोनू सिंह को मैनेज करने के लिए कॉल किया था. मोनू सिंह बचरा 2 नंबर में काम करता है. मोनू सिंह ने भैरव सिंह को जेल में बंद नीरज भोक्ता से बात करने को बोला. फिर जेल में बंद नीरज भोक्ता से भैरव सिंह ने बातचीत की तो नीरज ने मैनेज कर काम करने की बात से इनकार कर दिया. इसके बाद बुधवार की अहले सुबह आलोक गिरोह के भैरव सिंह ने ट्रक में आगजनी को अंजाम दिया है.
Also Read: खत्म हुआ इंतजार, कल मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे राज्यपाल, होगा मंत्रिमंडल विस्तार