रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ अंतर्गत 74 आवासों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया. आज चौथे चरण में ई-लॉटरी से 74 को जब आवास का आवंटन हुआ तो उनके चेहरे खिल उठे. आखिर हो भी क्यों न उनका अपने घर का सपना सच होने जा रहा है. बता दें कि लाइट हाउस के बचे हुए फ्लैट के लिए फिर से मांगे गए आवेदन के बाद सुयोग्य पाए गए 92 आवेदकों की सूची में 90 लॉटरी में उपस्थित रहे. अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन की अध्यक्षता में ई-लॉटरी संपन्न किया गया. इससे पहले 19.07.2022, 10.12.2022 एवं 25.08.2023 को आनि मौजा, पंचमुखी मंदिर, धुर्वा में 1008 आवासों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से तीन चरणों में किया गया था. मौके पर सहायक प्रशासक शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक एवं PMAY शाखा के कर्मी उपस्थित थे.
लाभुकों को दिखाई वीडियो फुटेज
लॉटरी की प्रक्रिया आज ऑनलाइन माध्यम से की गई, जिसकी वीडियो फुटेज लाभुकों को लाइव दिखाई जा रही थी। ई-लॉटरी प्रक्रिया में सर्वप्रथम उपस्थित लाभुकों के नाम को रैंडम किया गया. इसके बाद फ्लैट संख्या को भी रैंडमाइज करते हुए फाइनल लिस्ट तैयार की गई. लाभुकों की सहभागिता और लॉटरी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए लाभुकों के बीच से ही 5 का चयन किया गया. वे लोग पूरी प्रक्रिया का अनुश्रवण कर रहे थे. आवंटन की पूरी सूची www.ranchimunicipal.com पर लॉटरी समापन के तुरंत बाद ही अपलोड कर दी गई, जिसे लाभुक व शहर को लोग स्वयं देख सकते है.
घर में बुनियादी सुविधाएं मिलेगी
अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने सभी लाभुकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ के तहत् उन वर्गों के लोगों को लाभ दिया जा रहा है, जिनके पास पक्का मकान नहीं है. यह एक हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि आज लॉटरी के माध्यम से सभी का सपना पूरा हो रहा है. निगम का उद्देश्य न केवल घर दिलाना है, बल्कि उसमे सारी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना भी है. उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आवास आवंटन के पश्चात लाभुकों के स्तर से जो भी कार्य किए जाने है उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कर ले.