रांची: झारखंड से हैदराबाद गए गठबंधन के विधायक रविवार रात वापस रांची लौट आए हैं. लौटने के बाद विधायक सीधे सर्किट हाउस जाएंगे. मालूम हो कि झारखंड के चंपई सरकार की सोमवार 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होनी है. बता दें कि झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच गठबंधन के 37 विधायक ने 2 फरवरी को हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद भेजा गया था. इससे पहले सभी बस व निजी गाड़ियों से एयरपोर्ट पहुंचे थे. विधायकों को हैदराबाद के लियोनिया रिजॉर्ट में रखा गया था. वापस लौटने के बाद विधायक सीधा सर्किट हाउस जाएंगे. रात भर वहीं विश्राम करने के बाद सभी विधायक कल फ्लोर टेस्ट में शामिल होने पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपनी सरकार का शक्ति प्रदर्शन करते हुए बहुमत सिद्ध करेंगे. वहीं फ्लोर टेस्ट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि गुरुवार को शाम 7 बजे बसों में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे थे. कुछ विधायक अपनी गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे. एसी और ट्रैवलर बस में सवार होकर विधायक पहुंचे थे. वहां से चार्टर्ड प्लेन से सभी को हैदराबाद के लिए लिए निकलना था. लेकिन विजिबिलिटी खराब होने के कारण फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद ही 2 फरवरी को सभी विधायक हैदराबाद के लिए निकले. बता दें कि सभी सर्किट हाउस में ठहरे थे. जिसके बाद अगले दिन विधायकों ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी.
ये भी पढ़ें: झारखंड के बाद बिहार कांग्रेस के विधायक किए गए हैदराबाद शिफ्ट, 12 फरवरी को बिहार में फ्लोर टेस्ट