रांची: सुबह से सर्किट हाउस में जुटे विधायक गुरुवार को शाम 7 बजे बसों में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंच गए. कुछ विधायक अपनी गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे. एसी और ट्रैवलर बस में सवार होकर विधायक पहुंचे. वहां से चार्टर्ड प्लेन से सभी को हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है. एयरपोर्ट में प्रवेश करने से पहले विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हमलोग पूर्ण बहुमत में है और सरकार बना रहे है. हैदराबाद जाने के सवाल पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब मुर्गी भी अंडे देती है तो गिद्ध की नजर से बचाकर रखती है. जेएमएम के सुप्रियो भट्टाचार्य, बिनोद पांडेय, विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी एयरपोर्ट पहुंचे. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जो भी हो रहा है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. बता दें कि दो चार्टर्ड प्लेन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दोपहर में ही पहुंच गए थे.

पहले ही चल रही थी तैयारी

चार्टर्ड प्लेन से सभी को हैदराबाद भेजने की तैयारी है. चंपई सोरेन ने राजभवन से लौटने के बाद विधायकों से मुलाकात की है. इसके बाद ही विधायक निकले है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर विधायकों को कहां शिफ्ट करने की तैयारी है. इससे पहले विधायकों ने विडियो के माध्यम से गंठबंधन के साथ होने की बात कही थी. जिसे चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने भी रखा. बता दें कि राज्यपाल ने विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें सूचना दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: राजभवन से निकले चंपई सोरेन बोले, राज्यपाल ले रहे सलाह

Share.
Exit mobile version