गुमला : जिले में बिरसा कूप निर्माण में पंचायतों के साथ सौतेला व्यवहार करने और मनमाने तरीके से कूप आवंटित करने से नाराज मुखिया अब गोलबंद होते नजर आ रहे हैं. गुमला सदर प्रखंड के मुखिया प्रतिनिधियों ने इस मामले में आपात बैठक कर बीडीओ को पत्र लिखकर सभी पंचायतों में बिरसा कूप निर्माण  बराबर आवंटित करने की मांग की है.

इस आपात बैठक में 25 पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें जोरदार तरीके से यह मांग उठी. बताया जाता है कि पहले भी कूप निर्माण में पंचायतों को बराबर हिस्सेदारी नहीं मिलने की शिकायत रही है. इस बार भी किसी पंचायत को 25 किसी को 05 किसी को 40 दिए जाने से मुखिया नाराज हैं और उन्होंने पत्र के माध्यम बीडीओ से यह आग्रह किया है. साथ ही यह भी धमकी दी है कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे इसके खिलाफ आंदोलन भी कर सकते हैं.

इस बैठक की अध्यक्षता गौरी देवी ने की. इस दौरान उनके साथ वीणा देवी, जितनी देवी, सुरजमुनी कुमारी, प्रमिला उरांव, फुलमुनी कुल्लू, जेनेविया लकड़ा, सीता देवी, सुमन मुंडा, हीरा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: जिप अध्यक्ष ने डीएमएफटी मद से हो रहे निर्माण कार्य पर लगाया सवालिया निशान

 

Share.
Exit mobile version