Joharlive Desk
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने नियमित यात्री ट्रेनों में 30 जून को या उससे पहले यात्रा के लिए बुक किए गए सभी टिकट रद्द कर दिए हैं। रेलवे ने कहा है कि श्रमिक और विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड यात्रियों को कर दिया गया है।
- 12 मई से शुरू किया गया था संचालन
बता दें कि कोरोना वायरस के संकट के बीच भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन टिकट बुक की जा रही थी। वहीं इस बीच भारतीय रेलवे ने 30 जून, 2020 तक या उससे पहले बुक की गई सभी टिकट को कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि रेलवे ने कहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।
- यात्रियों को मिलेगा रिफंड
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से रेलवे का संचालन बंद रखा गया था। उसके बाद रेलवे ने 12 मई से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया था। हालांकि अब भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। कैसिंग की गई टिकटों के लिए रेलवे यात्रियों को रिफंड भी करेगा