Ranchi : राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक युवती के साथ तीन आरोपियों ने दुष्कर्म किया है. मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के बाद युवती और उसके परिजनों को लगातार धमकी दी जा रही थी. ताकि मामला पुलिस तक न पहुंचे. घटना नामकुम थाना क्षेत्र के हाहाप गांव की है. मामले में हाहाप निवासी एक वादी द्वारा अपनी बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की शिकायत दर्ज कराई. इसके लिए रुरल SP द्वारा एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश स्वांसी (20 वर्ष), विष्णु मुण्डा (18 वर्ष), और दीपक मुण्डा (19 वर्ष) के तौर पर की गई है. सभी अभियुक्त नामकुम थाना क्षेत्र के हाहाप और सपारोम गांव के निवासी हैं. पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने अभियुक्तों से तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं.
इस छापामारी दल में मनोज कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, पु०अ०नि० गौतम कुमार, पु०अ०नि० जयदेव कुमार सराक, आ0/1195 अमित कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे. फिलहाल पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read : JNUSU की कमान नीतीश कुमार के हाथ, बोले- JNU की गरिमा को फिर से करेंगे बहाल
Also Read : तिसरी CO को बनाया बंधक, पुलिस के पहुंचते ही हुआ बवाल… जानें मामला
Also Read : देर रात मूनटाउन बार में जमकर बवाल, पुलिस की हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत
Also Read : जमशेदपुर के इन चार इलाकों में अब तगड़ा होगा मोबाइल नेटवर्क
Also Read : सलमान खान ने UK Tour को किया पोस्टपोन, जानें क्यों
Also Read : रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के रांची और बिलासपुर ठिकानों से 70 लाख कैश जब्त