रांची : हॉस्टल नंबर 5 के पीछे डॉ मदन का शव मिलने के बाद पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. हॉस्टल की छत पर फॉरेंसिक टीम ने कई बार जांच की है. एसएसपी चंदन सिन्हा भी इस दौरान मौजूद रहे. वहीं सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने फॉरेंसिक टीम के साथ इंट्रेंस से लेकर छत और शव पाए जाने वाले स्थल का मुआयना किया. इसके बाद हॉस्टल नंबर 5 के सभी कमरों की तलाशी ली गई. फॉरेंसिक टीम के अलावा पुलिस के अधिकारी व वार्डन ने एक-एक कर सभी कमरों में जाकर गेट खुलवाया. वहीं मेडिकोज की मौजूदगी में सभी कमरों की तलाशी ली गई. एसएसपी ने कहा कि डॉक्टर के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. जिसमें डीएसपी सदर, बरियातू थाना प्रभारी, एफएसएल और टेक्निकल विभाग शामिल है. पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा.
सुबह में मिला था जला हुआ शव
इससे पहले गुरुवार सुबह डॉ मदन कुमार का जला हुआ शव रिम्स के हॉस्टल नंबर पांच के पास मिला था. शव मिलने के बाद पूरे कैंपस में सनसनी फैल गई. इसके बाद घटना की जानकारी बरियातू थाना पुलिस को दी गई. वहीं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. पुलिस फिलहाल जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है. फॉरेंसिक की टीम भी सभी पहलुओं से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक का शव पूरी तरह से मोबिल में डूबा हुआ था. वहीं हॉस्टल की छत पर भी मोबिल पाया गया है. जिससे कई सवाल उठ रहे है कि आखिर ने खुद आग लगाई है या फिर किसी ने इस घटना क अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें: Hazaribagh News : बिना बाउंड्रीवाल का स्कूल, दोनों ओर से रोड पर हादसे का खतरा, शाम में शराबी छलका रहे जाम