हजारीबागः जिला में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. चरही थाना क्षेत्र के 15 माइल के पास चिंतपूर्णी स्टील एंड आयरन फैक्ट्री में लोहा गलाने वाली भट्ठी में मजदूर की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है.

मजदूर की पहचान विकास यादव (35 वर्ष) के तौर पर की गई है. वो बिहार के बांका जिला का रहने वाले है. घटना बुधवार रात 11 बजे की है. जिस वक्‍त यह हादसा हुआ, उस समय विकास लोहा गलाने वाली भट्ठी में काम कर रहा था. इसी दौरान वह अचानक लोहा गलाने वाले भट्ठी में गिर पड़ा. इस हादसे में विकास जिंदा जल गए, तत्काल उसकी मौत हो गई. उनके साथियों को उसे बचाने तक का मौका नहीं मिला और वह भट्ठी में उसका शरीर धू-धू कर जल उठा.

घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार चरही थाना प्रभारी आनंद आजाद ने शव जब्त कर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विकास के परिजनों को भी जानकारी दी है. प्रशासन का कहना है कि इस मामले को लेकर किसी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं किया गया है जैसे ही हमें शिकायत मिलेगी हम कार्रवाई भी करेंगे.

कंपनी में सारे मजदूर कैद

लोहा 1600 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पिघलता है. अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब 40 डिग्री सेल्सियस में आपको काफी गर्मी लगती है तो 1600 डिग्री तापमान पर क्‍या होगा. ऐसे में यह भी बात सामने आ रही है कि यहां फायर सेफ्टी को लेकर इंतजाम नहीं किया गया है. घटना के बाद फैक्ट्री का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया गया है. किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है जो मजदूर अंदर हैं, वह फैक्ट्री के अंदर ही कैद हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें खाना भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में वो अंदर से ही बाहर की दुकान से खाना मंगाकर खाने को विवश है. वहीं फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है.

Share.
Exit mobile version