रांची:अग्निपथ योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कई निर्णय लिए जा रहे हैं. ट्रेन रद्द हो रहीं हैं. शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया जा रहा है.

इसी कड़ी में सोमवार 20 जून को झारखंड के स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्देश स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से दिया गया है.

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में एक अलग माहौल बन गया है और इस वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. देशभर में उग्र प्रदर्शन, आंदोलन के कारण रेल यातायात पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ा है. वहीं, जानकारी मिल रही है कि 20 जून को कुछ संगठनों के द्वारा भारत बंद की सूचना है. इसी वजह से भारत बंद की घोषणा के मद्देनजर एहतियातन स्कूल बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है.

स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. झारखंड सचिवालय की ओर से जारी आदेश सभी शिक्षा पदाधिकारियों को भेजा गया है. गौरतलब है कि बिहार झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में अग्निपथ स्कीम का विरोध जारी है इसी कड़ी में सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है. झारखंड के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है.

Share.
Exit mobile version