Joharlive Team

  • कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, सचेत रहें
  • लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु रणनीति बनायें

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी जिला के उपायुक्तों एवं अधिकारियों को कोरोना वायरस से संबंधित जारी निर्देश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों से बचें। अफवाहों पर ध्यान न देकर, सही जानकारी साझा करें। हम सामाजिक सहयोग के माध्यम से इस संक्रमण की रोकथाम कर सकते हैं। कोरोना वायरस से किसी को घबराने की जरूरत नहीं। हमें सदैव सजग और सचेत रहना है।

  • लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु रणनीति बनायें

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त चाईबासा को जिला में सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निमित रणनीति बनाने का निदेश दिया है।

  • चूक कहां और क्यों हो रही है

मुख्यमंत्री ने कहा कि चूक कहां और क्यों हो रही है। मेरी जानकारी में राज्य में पर्याप्त ममता वाहन की उपलब्धता भी है। सभी उपायुक्त 108 एम्बुलेंस के साथ ममता वाहन की समीक्षा कर लोगों को सेवा प्रदान करने हेतु रणनीति बनायें, जिससे ऐसे मामलों पर पूर्ण विराम लग सके।

  • ममता वाहन नहीं मिला, तब दिया निर्देश

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि गुदड़ी प्रखंड स्थित कीचिंडा गांव निवासी दानियाल बरजो को समय पर एम्बुलेंस आैर ममता वाहन नहीं मिलने की वजह से प्रसुता की मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उपायुक्त चाईबासा को मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश भी दिया है।

Share.
Exit mobile version