नई दिल्ली: सोमालिया कोस्ट के पास से अगवा जहाज एमवी लीला नॉरफ़ॉक से इंडियन नेवी ने सभी भारतीयों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वे सभी सुरक्षित हैं. भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो ने अभियान चलाते हुए सभी भारतीयों समेत क्रू मेम्बर को भी बचा लिया है. इससे पहले भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के आदेश पर आईएनएस चेन्नई (INS Chennai) हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक जहाज के पास पहुंच गया था. और चेतावनी जारी करते हुए समुद्री लुटेरों को नॉरफॉक को छोड़ने को कहा था. वहीं एमवी लीला नॉरफोक के हाइजैक होने के बाद उसके लोकेशन का पता लगाने के लिए समुद्री गश्ती विमान पी-8आई और लंबी दूरी के ‘प्रीडेटर एमक्यू9बी ड्रोन’ को तैनात किया गया था.
बता दें कि सोमालिया तट से एक जहाज एमवी लीला नॉरफ़ॉक को हाइजैक कर लिया गया था. इस जहाज पर 15 भारतीय सवार थे. सभी को बचाने के लिए भारतीय नौसेना ने बड़ा कदम उठाते हुए हाईजैक हुए जहाज पर सवार सभी 15 इंडियन मेंबर्स को वापस लाने के लिए आईएनएस चेन्नई को रवाना कर दिया था. साथ ही हेलिकोप्टेर से मरीन कमांडो को भेजने की भी तैयारी कर ली गई थी. जिसके बाद आज सफलतापूर्वक जहाज पर सवार सभी लोगों को बचा लिया गया है.
ये भी पढ़ें: ओलंपिक क्वालिफायर हॉकी के मेजबानी के लिए तैयार झारखंड, भारत और अमेरिका के बीच होगा पहला मुकाबला