रामगढ़: अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला इकाई रामगढ के तत्वावधान में शनिवार को बिजूलिया के लायंस क्लब के सभागार में संत गाडगे महाराज की 148वीं जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोला के सुरेश रजक व जिला उपाध्यक्ष नंदलाल रजक ने संयुक्त रूप से किया. वहीं संचालन जिला संयोजक प्रदीप रजक ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बालगोविंद रजक, पूर्व सांसद सह महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजमोहन राम, जिला संरक्षक खेमलाल बैठा मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बालगोविंद रजक ने कहा कि संत गाडगे ने सामाजिक कुरीतियों पर जोरदार प्रहार किया. रूढिवादी कुरीतियों पर प्रहार करते हुए समाज के हित में परिवार का त्याग किया.

जरूरतमंद प्रतिभाओं को आगे लाने की जरूरत

बालगोविंद रजक ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके किए गये त्याग व विजनरी सोच के कारण समाज अगुवा है. उन्होंने महिला शिक्षा को प्राथमिकता दी. कहा कि लडकियों को भी शिक्षा में समान अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज के बेहतर विकास के लिए शिक्षारूपी शस्त्र को धारदार बनाना होगा. तभी समाज से हर क्षेत्र में अलग-अलग नेतृत्वकर्ता मिलेगा. इससे समाज के साथ-साथ देश का भी संतुलित विकास हो पायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ब्रजमोहन राम ने कहा कि समाज को इसी प्रकार से अपनी एकजुटता बनाये रखनी होगी. साथ ही संपन्न लोगों को जरूरतमंद प्रतिभाओं को आगे लाने में सहयोग करना होगा.

ये रहें मौजूद 

इससे पूर्व अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की. मुख्य वक्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बैठा, कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद कुमार बैठा, बालगोविंद राम, गोला प्रखंड अध्यक्ष राजेश रजक, दुलमी अध्यक्ष रमेश रजक, पतरातू अध्यक्ष राजेंद्र रजक, मांडू अध्यक्ष योगेंद्र वैठा, बिनोद कुमार रजक, महिला संयोजिका पिंकी देवी, मुखिया रकुवा खेमलाल वैठा, प्रदीप रजक, नंदलाल रजक, जतरू रजक, उमेश रजक, संदीप रजक, संजय रजक आदि ने संबोधित किया. मौके पर रामप्रीत रजक, कैलाश रजक, राजू रजक, पंचम रजक, शंकर रजक, रमेश रजक, राकेश रजक, संदीप रजक, विजय रजक, महेश रजक, राजनीति रजक, गौतम रजक, आनंद रजक सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष व बच्चे शामिल थे.

ये भी पढ़ें: राजकीय माघी मेला का उद्घाटन, मंत्र उच्चारण के साथ की गई गंगा की पूजा

Share.
Exit mobile version