धनबाद: अखिल भारतीय वैश्य समाज ने गांधी सेवा सदन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जिला प्रशासन को धनबाद में गिरते विधि व्यवस्था और लगातार मिल रहे रंगदारी के विरोध में 15 दिनों का समय दिया है. वैश्य समाज ने कहा कि ऐसा न होने पर समाज 15 दिनों के बाद बड़े आंदोलन करने को बाध्य होगा. वहीं आगे की जानकारी देते हुए कहा गया कि सर्वमंगला नर्सिंग होम से भी एक करोड रुपए की रंगदारी की मांग की गई, ऐसे अपराधियों को जिला प्रशासन जल से जल्द गिरफ्तार करें अन्यथा वैश्य समाज हर एक अस्पताल हर एक व्यवसाय को संपूर्ण रूप से बंद करने का कार्य करेगा.

इससे पहले धनबाद में बढ़ रहे अपराध और लगातार रंगदारी को लेकर व्यवसायी वर्ग को फोन आने से परेशान होकर 30 नवंबर से सेवा सदन में स्थित गांधीजी के प्रतिमा के नीचे अनिश्चितकालिन सत्याग्रह आंदोलन किया था. जिसमे मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि आज कोई बिजनेसमैन सुरक्षित नही है. पुलिस तंत्र और सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. यहां के एसएसपी ने अपराध मुक्त करने की बात कही थी लेकिन उससे दो गुना बढ़ गया है. आए दिन लगातार फोन और मैसेज के माध्यम से रंगदारी की मांग की जा रही है. अब यहां से बिजनेसमैन पलायन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Share.
Exit mobile version