रांची। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन के बाद राज्य सरकार ने 2 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।
वहीं आज गुरुवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद कर दिये गये हैं। इस बाबत मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 6 और 7 अप्रैल को दो दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।