Joharlive Team
- लोकतंत्र के महापर्व में शराब का भोग लगा रही है पार्टी।
रांची : लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में शराब का प्रचलन पुराना है। लेकिन नए दौर में इसका इस्तेमाल खुलकर हो रहा है। इतना कि पार्टी के कार्यकर्ता शराब पीकर सड़कों के किनारे गिरे पड़े मिल रहे हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही हैं। ताजा तस्वीरें झामुमो और आजसू कार्यकर्ताओं की है, जो बाइक को सड़क पर छोड़ बेसुध किनारे लेटे हुए हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह रवैया पार्टी के आदर्शों और उसूलों को भी सबके सामने लाकर खड़ा कर देता है। पार्टियां यह बताना चाह रही है कि सत्ता की राजनीति में सब चलता है।
चुनाव के दलदल में खो रहे राज्य के युवा –
तस्वीरें देखकर पार्टी या उसके नेतृत्व पर तो सवाल उठता ही है। लेकिन साथ में यह भी सवाल गंभीर है कि राज्य का युवा राजनीति के दलदल में किस तरह डूबता जा रहा है। युवाओं के देश में युवाओं की यह स्थिति है। निश्चित तौर पर पार्टियों द्वारा युवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है।