Joharlive Team
- जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक
- अगली बैठक में कार्य योजनाओं का रोड मैप तैयार किया जाये
रांची/खूंटी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक की गई। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही पूर्व की बैठक के अनुपालन के सम्बंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री मुण्डा ने ‘दिशा’ के उद्देश्य एवं त्रिस्तरीय व्यवस्था के बारे में सभी सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं का रोड मैप तैयार किया जाय। ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा उसका गैप एनालिसिस किया जा सके। उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है। मौके पर उपायुक्त द्वारा विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई।
श्री मुंडा ने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पहुंचाने, स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए सड़क निर्माण के अनियमितता के मामलों पर जांच का निर्देश दिया गया।
बैठक में कई जनप्रतिनिधियों द्वारा समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को भी अंकित किया गया । इसपर श्री मुंडा और उपायुक्त उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकरियों को लक्ष्य आधारित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पथ निर्माण विभाग एवं आरईओ के कर्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि आपस मे संबंध स्थापित कर ऐसे पथों की जांच करें जहां रैयतों की मुआवजा लंबित है। इसका प्रतिवेदन तैयार कर उपायुक्त को समर्पित करें। साथ ही लंबित सड़क निर्माण से सम्बंधित मामलों को पूर्ण करने से सम्बंधित आवश्यक कर॔वााई की जाये।