लोहरदगाः जिला अधिवक्ता संघ लोहरदगा की एक अहम बैठक बार भवन में सोमवार की शाम हुई. बैठक में न्यायालय परिसर में अभियुक्तों द्वारा अधिवक्ता पर विगत 07.10.3023 को पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए किए गए हमले की निन्दा की गई. उक्त मामले में संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक लोहरदगा से मिल कर मामले की जानकारी दी गयी थी. परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यह अधिवक्ताओं की सुरक्षा का मामला है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10.10.2023 को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे. विरोध प्रकट करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोहरदगा के साथ उपायुक्त लोहरदगा को ज्ञापन सौंपा जाएगा. संघ द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून हेतु सरकार से मांग की जाएगी. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पुजारी ने कहा कि यह हमला अभियुक्तों की आक्रमक सोच को दर्शाता है. यदि प्रशासन द्वारा इस मामले में कार्रवाई करने में कोताही बरती जाती है, तो भविष्य में बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. महासचिव लाल दीपक कुमार ने कहा कि संघ हमेशा अधिवक्ता के हित में कार्य करती है. हम लोग कानून का पालन करते हुए आम जनता के हित में कार्य करते हैं. यदि अधिवक्ताओं में असुरक्षा की भावना होगी, तो कैसे न्यायिक कार्य संपादन किया जाएगा. बैठक में सभी पदाधिकारियों के अलावा लोहरदगा में प्रेक्टिस करने वाले सभी अधिवक्ता मौजूद थे.