Joharlive Team
रांची। राजधानी के बहुचर्चित मामला ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में शुक्रवार को सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया। अपर न्यायायुक्त विजय श्रीवास्तव की अदालत ने मामले के मुख्य आरोपी शशि भूषण प्रसाद मेहता, अनुज कुमार सिंह, सत्य प्रकाश उर्फ छोटू, राजनाथ सिंह, संदीप कुमार पासवान और धर्मेंद्र कुमार ठाकुर को बरी कर दिया है। इससे पूर्व एक आरोपित अनुज कुमार सिंह किसी अन्य मामले में पलामू की जेल में बंद है। उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था । बहस के लिए 6 दिसंबर की तिथि तय की गई थी। सुचित्रा मिश्रा की हत्या 11 मई 2012 की शाम कर दी गई थी और शव को धुर्वा में डैम साइड के पास फेंक दिया गया था। आरोप है कि मेहता ने ही हत्या करायी थी। हत्याकांड में भाजपा नेता डॉ शशि भूषण प्रकाश मेहता, सत्यप्रकाश उर्फ छोटू, राजनाथ सिंह, संदीप कुमार पासवान, अनुज कुमार सिंह और धर्मेंद्र कुमार ठाकुर को अरोपी बनाया गया था। सभी आरोपित बेल पर है। जबकि अनुज कुमार सिंह एक अन्य मामले में पालामु जेल में बंद है। मृतका के भाई गोविंद पांडेय के बयान पर डॉ शशि भूषण मेहता सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुचित्रा ने अपने दोनों बच्चों का ऑक्सफोर्ड स्कूल में नामांकन कराया था। इसी दौरान डॉ मेहता से उसकी नजदीकी बढ़ी। वर्ष 2007 में मेहता ने सुचित्रा को स्कूल में ही नौकरी दे दी थी और उसे हॉस्टल का वार्डन बना दिया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।