नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक को एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है. ये जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि अब वो सुन नहीं पा रही है. उन्हें एक वायरल अटैक के बाद ये समस्या हुई है. आगो बताया कि एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए उन्हें ये एहसास हुआ कि वो सुन नहीं पा रही है. अलका ने अपने फैन्स और साथी कलाकारों को ये सलाह दी है कि वो लाउड म्यूजिक से दूर रहें. वहीं उन्होंने इस समस्या के बारे में बताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों. कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं. इसके बाद थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, इस मामले पर कहना चाहती हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं.’
अलका ने आगे बताया, ‘मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है. इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है. मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच आप सभी मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा.’ वहीं उन्होंने अपले फैन्स और अपने साथी सिंगर्स को सलाह देते हुए लिखा, ‘मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेतावनी देना चाहती हूं. किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी.
आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं. आगे कहा इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है.’ बता दें कि अलका याग्निक देश की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक है. उन्होंने 90s में बॉलीवुड के कई बेहद पॉपुलर और आइकॉनिक गानों को आवाज दिया है. साथ ही 25 से ज्यादा भाषाओं में 21 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किया है. वहीं उन्हें दो बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुंका है. 2022 में न गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने आर्टिस्ट माना था.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.