Joharlive Desk
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों लंदन में छुटि्यां मना रहे हैं।
हाल ही में आलिया और रणबीर एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए लंदन पहुंचे हैं, हालांकि इस ट्रिप पर दोनों अकेले नहीं बल्कि उनके साथ कोई और भी है। आलिया लंदन इसलिए गई हैं ताकि वह अपनी बहन और होने वाले पति रणबीर कपूर के साथ कुछ क्वॉलिटी टाइम बिता सकें।
अब लंदन में फैन्स के साथ आलिया और रणबीर के साथ फैन्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दोनों इन तस्वीरों में फैन्स के साथ स्माइल देते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि दोनों लंदन में एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा वक्त बिता रहे हैं।
आलिया की बहन शाहीन ने भी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। आलिया और रणबीर दोनों अयान मुखर्जी की अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आनेवाले हैं। इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगुबाई’ और महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ और एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर ‘ में भी नजर आएंगी।