Ranchi : मौसम विभाग के अनुसार आज यानी रामनवमी (6 अप्रैल 2025) के दिन झारखंड में मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इस दिन राज्य में कोई खास मौसम परिवर्तन नहीं होगा और तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, कल (7 अप्रैल) से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है, जब तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि 7 अप्रैल से झारखंड के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. साथ ही, गरज के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई है. इस दौरान बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही, मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम परिवर्तन के पीछे का कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ और बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी हिस्से में बने दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन को बताया जा रहा है, जिनके प्रभाव से यह मौसम बदलाव हो रहा है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए जनता से अपील की है कि वे खुले स्थानों पर न निकलें और सुरक्षित जगहों पर रहें. विशेष रूप से उन जिलों में जो ऑरेंज अलर्ट के तहत आ रहे हैं, जैसे कि साहिबगंज, गोड्डा, देवघर, बोकारो, जामताड़ा, रांची, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा आदि.
राज्य में 7 से 9 अप्रैल के बीच मौसम के इस बदलाव का असर देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 06 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : महानवमी पर कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त सिर्फ एक घंटा, कब से कब तक… जानिए
Also Read : घर में घुस कर पति-पत्नी को मा’र दी गो’ली
Also Read : रामनवमी को लेकर जुगसलाई में एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च, कहा– अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Also Read : एसएसपी आवास में मंदिर का पहला वार्षिकोत्सव, चंदन सिन्हा ने खुद गरीबों व अखाड़ों के बीच बांटा प्रसाद
Also Read : हनुमान जैसी ऊर्जा और भगवान राम की तरह मर्यादा के साथ मनाएं रामनवमी : चंदन कुमार सिन्हा