रांची: मौसम विभाग ने 2 और 3 अगस्त को झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके तहते सभी जिलों में मूसलाधार बारिश होगी. कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में सरकार के अवर सचिव विजय कुमार ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है. जिसमें उन्हें एहतियातन सुरक्षात्मक कदम उठाने को कहा गया है. यूं कहे तो आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
क्या लिखा है पत्र में
निदेशानुसार उपर्युक्त विषय के संबंध में सूचित करना है कि पूर्वानुमान पदाधिकारी मौसम केन्द्र रांची, झारखण्ड द्वारा विशेष बुलेटिन-1 जारी किया गया है. झारखण्ड में दिनांक 2 एवं 3 अगस्त 2024 के लिए भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्त के आलोक में संलग्न विशेष प्रेस विज्ञप्ति को ध्यान में रखते हुए तदनुसार आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.