रांची : झारखंड के कई हिस्सों में सोमवार 1 जून से लेकर अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभवना हैं. मौसम विभाग ने संथाल के देवघर, दुमका, गोड्डा आदि जिलों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिसकी वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में 1 से 9 डिग्री तक की कमी आई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि पूरे झारखंड में मानसून की बारिश हो रही है.

अरब सागर, पलामू प्रमंडल में कम दबाव और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की वजह से संथाल परगना और कोल्हान में बारिश हो रही है. तीन जुलाई को मौसम में होने वाले बदलाव का असर मुख्य रूप से संथाल परगना में रहेगा. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार छह जुलाई तक राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

वहीं रविवार को झारखंड में सबसे ज्यादा बारिश गिरिडीह जिले के बगोदर में हुई. उसके बाद बोकारो, रांची में करीब तीन मिमी बारिश हुई. रविवार को पलामू जिले के मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर एक-दो दिनों तक झारखंड में रहेगा. इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आएगी.

Share.
Exit mobile version