रांची: झारखंड के पलामू प्रमंडल के सभी जिलों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. क्योंकि शनिवार 29 जून को अच्छी बारिश हुई. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. यहां तापमान 40 से नीचे आ गया है. जिले के डाल्टनगंज इलाके में जहां जून के मध्य में भीषण गर्मी थी, वहां सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान से आने वाला कम दबाव का क्षेत्र झारखंड से होकर गुजर रहा है.
इसका असर पलामू प्रमंडल के साथ-साथ राज्य के लोहरदगा, लातेहार, चतरा, हजारीबाग और कोडरमा जिलों में दिख रहा है. इसलिए अगले 24 घंटे में इन सभी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस बीच बंगाल की खाड़ी से आ रहे निम्न दबाव के कारण राजधानी और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं. कई जगहों पर बारिश हुई है, जबकि कई जगहों पर हल्की बारिश हुई.
वहीं शनिवार को भी राजधानी में अच्छी बारिश हुई थी. जिसके कारण रांची का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले एक सप्ताह तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा. इसके प्रभाव से बारिश होती रहेगी. राजधानी रांची में 5 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के असर है. जिसके कारण अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.