रांची : झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकतर जिलों में मंगलवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. बुधवार 03 जुलाई को भी संताल के अलावा कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो में बारिश का सिलसिला जारी है. इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिणी-पश्चिम मॉनसून ने पूरे भारत को कवर लिया है. इसका वास्तविक तिथि आठ जुलाई है, लेकिन छह दिन पहले ही मॉनसून पूरे देश पर छा गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बन रहा है. जिसका असर झारखंड में भी दिख रहा है. इस वजह से 5 जुलाई तक अच्छी बारिश होगी. वहीं 6 जुलाई से बारिश में कुछ कमी आएगी. जिसके बाद मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं बात करे तीन और चार जुलाई को संताल के अधिकांश क्षेत्रों बोकारो, हजारीबाग, गुमला, रामगढ़, रांची और खूंटी में तेज बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में 2 जुलाई तक 93.8 एमएम बारिश दर्ज की गई.